पन्ना। जिले में एक सड़क दुर्घटना में शहीद सिमरिया थाने की मोहंद्रा चौकी में पदस्थ आरक्षक का मंदसौर के देथली गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. आरक्षक के सम्मान में सिमरिया थाना परिसार में पुलिस स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की.
आरक्षक के निधन पर सिमरिया थाने में शोक, पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि - a vow of silence
पन्ना जिले में एक सड़क दुर्घटना में शहीद मोहंद्रा थाने के आरक्षक अजय सिंह जाटव का गुरुवार को उनके गांव देथली (मंदसौर) में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जिले के सिमरिया थाना परिसर में पुलिस स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की.
बता दें कि दो दिन पहले मोहंद्रा चौकी में पदस्थ आरक्षक अजय सिंह जाटव शासकीय कार्य से सिमरिया थाना आए हुए थे. काम पूरा होने के बाद वो मोहंद्रा चौकी वापस जा रहे थे, तभी जा रहे तभी रात करीब नौ बजे पड़रिया गांव के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसके चलते उन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रिफर कर दिया गया. जहां सिर में काफी चोट होने की वजह से उनकी से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरक्षक के साथ इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.