पन्ना। कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने मध्यप्रदेश का दौरा किया. कंप्यूटर बाबा ने पन्ना पहुंच कर स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, साथ ही पत्रकारों से पन्ना जिले की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा की.
पन्ना पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात - कांग्रेस नेताओं से मुलाकात
पन्ना पहुंचे नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की.
कम्प्यूटर बाबा ने कहा की हमारा काम नदियों को बचाना और उनका संरक्षण करना है. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सीएए के समर्थन के सवाल पर कंप्यूटर बाबा ने चुप्पी साध ली. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि अच्छा बजट आएगा.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक बजट नहीं देखा है, अगर बजट सही नहीं होगा तो हम इसका विरोध करेंगे. बाबा पन्ना जिले की समस्त नदियों में हो रहे अवैध उत्खनन की जांच एवं नदियों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की रिपोर्ट तैयार करेंगे.