मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में हाट निर्माण के लिए चयनित हुई भूमि, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश - हाट बाजार निर्माण के लिए भूमि चयनित

पन्ना जिले में कलेक्टर ने व्यापारियों और नगरवासियों की सुविधा के मद्देनजर हाट बाजार निर्माण के लिए जमीन चयनित कर आरईएस और नगर पालिका को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Collector selected land for haat market construction
हाट बाजार निर्माण के लिए भूमि चयनित

By

Published : Aug 20, 2020, 4:31 PM IST

पन्ना। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगरवासियों और हर रविवार को बाजार में आने वाले दुकानदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाट बाजार निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर दी है. इस भूमि पर लगभग 450 दुकानदारों और 150 ठेला लगाने वालों के लिए व्यवस्था की जायेगी. हाट बाजार निर्माण करने के लिए आरईएस और नगर पालिका को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

वर्तमान में लगने वाले साप्ताहिक रविवारीय बाजार के चलते मार्ग अवरूद्ध हो जाता है. साथ ही स्थान की संर्कीणता की वजह से व्यापारियों और ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बाजार स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है. इन्हीं सब दिक्कतों के मद्देनजर नए स्थान पर साप्ताहिक हाट बाजार बनाया जायेगा, जो आने वाले समय में भी नगरवासियों के लिए उपयुक्त रहेगा.

हाट-बाजार की भूमि श्री बड़ी देवी मंदिर के पीछे चयनित की गई है. इस स्थान पर तीनों ओर से पहुंचने के लिए मार्ग पहले से ही बने हैं. बाहर से परिवहन कर सब्जी और फल लाने के लिए बाईपास की सुविधा है. इसी प्रकार बाजार में आने वाले नगरवासियों के लिए भी पूर्व से निर्मित मार्ग उपलब्ध हैं. इस बाजार के बनने से व्यापारियों और लोगों को सुविधा मुहैया हो सकेगी. आरईएस और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द हाट बाजार का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details