मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत खदानों पर कलेक्टर की दबिश, 17 ट्रक सहित 3 हाईटेक मशीनें जब्त

पन्ना के अजयगढ़ में केन नदी का सीना लगातार छलनी कर रेत माफिया अवैध रेत का उत्खनन कर रहे थे, बीती रात मौके पर जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

By

Published : Jan 23, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:03 PM IST

Collector raids action in sand mines
रेत खदानों पर कलेक्टर की दबिश

पन्ना।जिले के अजयगढ़ में अवैध रेत खनन का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा खनिज अमले के साथ मौके पर पहुंचे और खदानों में दबिश देकर 17 ट्रक सहित रेत खुदाई में लगी 3 हाईटेक मशीनें जब्त की, हालांकि प्रशासन को देखते ही रेत तस्कर मौके से भाग निकले.

रेत खदानों पर कलेक्टर की दबिश

बता दें की अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर तीन टीमों के साथ मौके पर पहुंचे थे. वहीं दूसरी टीम के साथ एसडीएम और जनपद सीईओ फरस्वाहा खदान पर पहुंचे और तीसरी टीम प्रभारी तहसीलदार के नेतृत्व में जिगनी रेत खदान में कर्मचारियों के साथ रामनई में दबिश दी गई.

वहीं देर रात हुई इस कार्रवाई में रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मोहाना और रामनई में कुछ हाथ ना लगने पर कलेक्टर व एसडीएम भी जिगनी पहुंचे. जहां भारी पुलिस बल की तेैनाती की गई है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details