पन्ना। जिले में कोरोना से जंग जारी है. इस बीच प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. जिले में जनता कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. बता दें कि यहां संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहले घर-घर जा कर टेस्टिंग भी करवाई जा चुकी है. इससे जिले में काफी राहत भी मिली है.
कोरोना जागरूकता की पहल
कोरोना का ध्यान रखते हुए इसकी चेन को तोड़ने के लिये पन्ना में पहले घर-घर जा कर टेस्टिंग भी करवाई जा चुकी है. अब पन्ना कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना के प्रति लोगों की जागरूता बढ़ाने की पहल की है. प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्थानों में चलित कोरोना टेस्टिंग ,सेम्पलिंग तथा वैक्सीन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. पन्ना के स्थानीय पॉलिटेक्निक से इस वाहन को रवाना किया गया, जो स्थल पर ही लोगों की कोरोना सेम्पलिंग, चिकित्सीय सहायता चिकित्सक दल के माध्यम से दी जाएगी. साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.