मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की लोगों से अपील, सर्दी-खांसी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी - हेल्पलाइन नंबर जारी

पन्ना में कोरोना का सिर्फ एक पॉजिटिव मामला है, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. और सभी लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को भी सर्दी खांसी, बुखार, जैसे लक्ष्ण हैं तो वह अपनी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर दे.

Collector appealed to people, give information on helpline number
कलेक्टर ने की लोगों से अपील, सर्दी खांसी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी

By

Published : May 6, 2020, 6:32 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं पन्ना जिले में कोरोना का सिर्फ एक ही पॉजिटिव मरीज है. वहीं प्रशासन भी अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और सख्ती बरत रहा है, जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को भी सर्दी, जुखाम, खांसी, गले में शिकायत या बुखार है तो वह बिना किसी संकोच के अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं. साथ ही अगर किसी के आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है तो हेल्पलाइन नंबर पर उसकी जानकारी दें. जानकारी में अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, उम्र आदि की जानकारी देनी होगी.

वहीं लगातार जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगा हुआ है, उन सभी से भी यही अपेक्षा की जा रही है कि वह अपनी सही सही जानकारी दें. जहां भी उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं रहे, अगर उपरोक्त में से कोई भी लक्षण उन्हें लगते हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी जानकारी दर्ज कराकर स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप के जरिए भी अपनी जानकारी दे सकते हैं.

ऐेसे लोगों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग उनके घर जाकर जांच करेगा, किसी को भी अस्पताल जाने की जरुरत नहीं है. यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण है और वह अपनी जानकारी छुपा रहा है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details