पन्ना।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होली के त्योहार में दो दिवसीय पन्ना दौरे पर हैं, हालांकि यह इनकी पारिवारिक निजी यात्रा है. उनके द्वारा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है.
मंगलवार को भोपाल रवाना होंगे सीएम
सीएम ने पन्ना टाइगर रिजर्व में अकोला गेट से नाइट सफारी की. आज सुबह बाघ देखने फिर से पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे. जहां वह पाषाणगढ़ होटल में रुके हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी बच्चे हैं. शासकीय कार्यक्रम और भाजपा कार्यकर्ताओं से दूर निजी यात्रा में जंगल ट्रैकिंग और वन्यजीवों का दीदार कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान 2 दिन की यात्रा में हैं, आज भी यही रुकेंगे मंगलवार को भोपाल के रवाना होंगे.
कोरोना महामारी के बीच होली की धूम, सीएम शिवराज ने दी बधाई
28 मई की शाम हेलीकॉप्टर से पन्ना आए हुए थे. सीएम का पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है. बता दें की वह 6 वर्ष पूर्व भी इसी तरह होली मनाने टाइगर रिजर्व आए थे. आज उन्होंने रोज की तरह टाइगर रिजर्व में वृक्षारोपण किया. इसके बाद टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे. जहां उन्होंने बाघों का दीदार किया.
सीएम शिवराज का ट्वीट
सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर लिखा कि पन्ना में परिवार के साथ हूं, आप सबको होली की हार्दिक शुभकामनाएं! मैंने अपने संकल्प के क्रम में आज बरगद का पौधा लगाया. आपसे भी आग्रह कि इस शुभ अवसर पर पौधरोपण कीजिये. धरती की हरियाली हम सबको और आने वाली पीढ़ियों के जीवन को खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध बनायेगी.