पन्ना में अचानक बदला मौसम, अन्नदाता हुए परेशान - climatic change
प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज के चलते किसानों के माथे पर चिंता कि लकीरे खिच गई है. पन्ना जिले के किसान भी बदलते मौसम से परेशान है. दरअसल मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण किसानों कि लगाई गई भटा, टमाटर, मिर्ची जैसी सबजियों कि फसलें खराब हो गई हैं.
![पन्ना में अचानक बदला मौसम, अन्नदाता हुए परेशान climatic-change-causes-tension-in-the-mind-of-farmers-in-panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5500893-thumbnail-3x2-img.jpg)
अन्नदाता फिर हुए परेशान
पन्ना। अचानक आए मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. पन्ना जिले में किसानों की फसल खड़ी हुई है और खासकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों की फसल को अधिक नुकसान हो रहा है. पन्ना में कोहरे और बूंदा-बांदी से फसलें ज्यादा खराब हुई हैं.
अन्नदाता फिर हुए परेशान