मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में अचानक बदला मौसम, अन्नदाता हुए परेशान - climatic change

प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज के चलते किसानों के माथे पर चिंता कि लकीरे खिच गई है. पन्ना जिले के किसान भी बदलते मौसम से परेशान है. दरअसल मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण किसानों कि लगाई गई भटा, टमाटर, मिर्ची जैसी सबजियों कि फसलें खराब हो गई हैं.

climatic-change-causes-tension-in-the-mind-of-farmers-in-panna
अन्नदाता फिर हुए परेशान

By

Published : Dec 26, 2019, 6:07 PM IST

पन्ना। अचानक आए मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. पन्ना जिले में किसानों की फसल खड़ी हुई है और खासकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों की फसल को अधिक नुकसान हो रहा है. पन्ना में कोहरे और बूंदा-बांदी से फसलें ज्यादा खराब हुई हैं.

अन्नदाता फिर हुए परेशान
किसानों का कहना है कि ठंड और कोहरे की वजह से भट्टा, टमाटर, मिर्ची जैसी सब्जियों के पेड़ पूरे तरीके से खराब हो गए हैं. भट्टे के पेड़ ठंड में नीचे गिर गए है. साथ ही मिर्च के पेड़ भी खराब हो गए हैं. इन सब्जियों के 50 फीसदी से जयादा फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. बता दें कि मौसम में लगातार हो रही गिरावट से पपीता, पान बरेजा, आलू, टमाटर और बैगन मटर की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा नुकसान की आशंका है. उद्यानिकी विभाग के द्वारा भी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही फसलों की बर्बादी के बाद अब किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details