पन्ना। जिले की पवई में नदी सफाई अभियान बीते 5 वर्षों से चलाया जा रहा है. यह अभियान जिले के पवई से एक किलोमीटर दूर पतने नदी पर चलाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी नदी में जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान की शुरुआत शहर के शिक्षकों और समाजसेवी ने शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले 5 सालों से शिक्षकों, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नदी की साफ सफाई की जा रही है.
पतने नदी की सफाई शुरू, पिछले 5 सालों से चलाया जा रहा अभियान
पन्ना जिले के पवई में पतने नदी पर बीते पांच साल से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस साल भी नदी सफाई अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
इस साल भी गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नदी की पूजा और अर्चना कर साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गई. सतानंद पाठक ने बताया कि इस बार सफाई अभियान में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही सफाई अभियान में जुड़े हुए सभी लोग मास्क पहनकर काम कर रहे हैं. इस दौरान सतानंद पाठक शिक्षक सहित कई समाजसेवी, सीएमओ विजय रैकवार, डॉक्टर हरिकेश बजैलिया, प्रहलाद बहरे, दिनेश पाठक आदि लोग उपस्थित थे.
दरअसल, जिले के पवई स्थित पतने नदी पर नदी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में शिक्षक, समाजसेवी और प्रशासन जुड़ा हुआ है. इन सभी के समंजस्य से लगातार पांच सालों से यह अभियान लगातार जारी है और शहर के लोग इस अभियान में बड़ चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं, कोरोना महामारी के कारण इस बार यहां लोगों की कमी देखी गई लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खास तौर पर ध्यान रखा गया.