मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब MP की गजब शिक्षा व्यवस्था, छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल, केंद्राध्यक्ष मिले गायब - पन्ना

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से संबंधित पन्ना जिले के कॉलेजों में चल रही परीक्षा में खुलेआम नकल किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें कई छात्र नकल करते हुए पकड़े गए.

नकल करते छात्र

By

Published : Sep 3, 2019, 7:47 PM IST

पन्ना। जिले में उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है. चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के लगभग आधा दर्जन कॉलेजों में परीक्षाएं संचालित करवाई जा रही हैं, जिनमें छात्र खुलेआम नकल करते पाए गए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें छात्र नकल करते हुए पाए गए.

छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल, केंद्राध्यक्ष मिले गायब

उच्च शिक्षा विभाग की टीम जैसे ही देवेंद्रनगर स्थित छत्रसाल महाविद्यालय पहुंची, तो खुलेआम नकल देख कर उनके भी होश उड़ गए. क्योंकि कॉलेज में बगैर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के परीक्षा संचालित हो रही थी. जिसमे छात्र-छात्राओं के द्वारा गाइड, पर्चे रख कर धड़ल्ले से नकल की जा रही थी. ऐसा लग रहा था मानों परीक्षा नहीं कॉलेज की क्लास चल रही हो.

टीम के द्वारा कई फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, साथ ही छात्र- छात्राओं के पास मिले मोबाइल, गाइड और पर्चे जब्त कर लिए गए हैं. टीम के द्वारा सामूहिक प्रकरण तैयार कर परीक्षा केंद्र निरस्त करने का प्रतिवेदन भेज गया है. खुलेआम नकल करने के इस मामले से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. उच्च शिक्षा विभाग के जांचकर्ता अभिताभ शर्मा का कहना है कि मामले का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details