पन्ना:मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. देश भर के शक्ति मंदिरों में बुधवार सुबह से भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी है. संपूर्ण बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर पतने नदी के किनारे विराजमान मां कलेही सभी की आस्था का केंद्र है. चैत्र नवरात्रि हो या फिर शारदिय नवरात्रि पर लाखों की संख्या में भक्तगण मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.पूरे नौ दिन मन्दिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा. पंचमी एवं अष्टमी को विशाल महाआरती होती है. साथ ही 15 दिवसीय मेला भी लगता है.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां कलेही मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुधवार सुबह से मां कलेही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. जगत जननी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है. पन्ना जिले से ही नहीं दूर-दूर से भक्त आते हैं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..
- चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना के नियम, कैसे मिलेगा लाभ, पूजा की विधी समेत जानिए सबकुछ
- Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी
- नवरात्रि पूजा से पहले क्यों की जाती है घटस्थापना, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त
- Chaitra Navratri 2023: प्रथम दर्शना जागृत पीठ मां शैलपुत्री के इस मंदिर में मनचाही मुराद होती है पूरी
कलेही मंदिर की खासियत:बता दें कि मां कलेही में आसपास के लगभग 80 गांव के जवारे नवमी के दिन यहां आते हैं. माता की भेंटे होती हैं. उसके बाद पटने नदी में विसर्जन किया जाता है. माना जाता है कि माता कलेही हनुमान भाटे की दुर्गम पहाड़ी पर विराजमान थी. अपने भक्त के कहने पर उस दुर्गम पहाड़ी से नीचे उतर कर यहां नदी के किनारे पर विराजमान हो गई. यहां जिले सहित प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.