मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर गई महिला के साथ चेन स्नेचिंग, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश - Chain snatching in panna

कोतवाली क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने पति के साथ गई महिला के गले से अज्ञात बदमाश की मंगलसूत्र छीन कर भागने की घटना सामने आई है. महिला ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फूटेज खंगालने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

panna
पन्ना

By

Published : Jun 22, 2020, 5:41 PM IST

पन्ना। कोतवाली क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने पति के साथ गई महिला के गले से अज्ञात बदमाश की मंगलसूत्र छीन कर भागने की घटना सामने आई है. महिला ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फूटेज खंगालने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चैेन स्नेचिंग की घटना

पन्ना में पदस्थ बाबू प्रदीप सोनी अपनी पत्नी पुष्पा सोनी के साथ हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. पति महिला के पीछे-पीछे चल रहा था, तभी यूनियन बैंक के पास अचानक आज्ञात बदमाश आया और महिला के गले से तकरीबन 40 हजार रूपये का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया. महिला के पति ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बस्ती में घुस गया और फरार हो गया.

पन्ना कोतवाली टीआई का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपी का पता लगा रही है, लेकिन आरोपी ने तौलिये से चेहरा ढका था, जिससे पुलिस को खासी मश्क्त करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details