पन्ना। जिले में सोमवार को पन्ना से कटनी जा रही एक बस चौमुखा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 23 लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत - सड़क हादसा
जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 23 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि यात्री बस DL 1PC 4274 पन्ना से कटनी जा रही थी, तभी चौमुखा के पास बस का गुल्ला टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खेत में जाकर पलट गई. जिसमें परिचालक नरेंद्र चौरसिया बस की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी एवं चीख पुकार का माहौल बन गया. बस में सवार यात्री सामने वाला शीशा तोड़कर बाहर निकले. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
इसके बाद आनन-फानन में पवई पुलिस एवं अमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए तत्काल ही 108 एवं डायल हंड्रेड वाहन की मदद से घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पूर्व से ही तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं टीम द्वारा तुरंत ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. घटनास्थल पर बस के नीचे दबे परिचालक के शव को जेसीबी की मदद से बस हटाकर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया.