मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज मंत्रिमंडल में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को मिला मंत्री पद, कार्यकर्ताओं में जश्न - बृजेन्द्र प्रताप सिंह बने मंत्री

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, जिसमें पन्ना के पवई विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद से ही उनके घर और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

Brijendra Pratap Singh as Minister
बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री पद

By

Published : Jul 2, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:54 PM IST

पन्ना । प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें पन्ना को भी जगह मिली है. जिले से बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया है. लोगों को पहले से ही उम्मीद थी कि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अपने क्षेत्र से कुछ सौगात जरूर देंगे. इस सौगात के रूप में उन्होंने क्षेत्र को मंत्री पद दिया है. बृजेन्द्र प्रताप सिंह की छवि क्षेत्र में काम करने की रही है. उन्होंने अपने पुराने क्षेत्र पवई में कई परियोजनाओं को स्वीकृत कराया.

बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री पद

बृजेंद्र ने पन्ना से विधायक बनने के बाद कई क्षेत्रों में काम किया है. मंत्री के समर्थकों और परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी उनके घर में और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर जश्न मनाया, साथ ही मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया है. वहीं मंत्री की मां और उनकी पत्नी ने भी लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है.

मंत्री की मां भानू कुमारी सिंह का कहना है कि पन्ना के लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि जब एक काम करने वाला मंत्री बन रहा है तो सभी का आशीर्वाद उसके साथ है. विधायक की पत्नी का कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है कि एक बार फिर से पन्ना के विकास के लिए काम करने का मौका मिला और अब निश्चित ही पन्ना का विकास होगा.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details