पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना जिले की गुन्नौर तहसील के दौरे पर रहे. मंडल अध्यक्षों की बैठक के दौरान भाजपा गुनौर के मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह बैस ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
वीडी शर्मा ने किया गुनौर का दौरा, बीजेपी मंडल अध्यक्षों के साथ की बैठक - मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह बैस
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने गुनौर तहसील का दौरा किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह बैस ने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर...
![वीडी शर्मा ने किया गुनौर का दौरा, बीजेपी मंडल अध्यक्षों के साथ की बैठक Gunour Mandal president gave demand letter to MP VD Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:23:58:1599749638-mp-panna-gunour-mang-mpc10097-10092020185533-1009f-1599744333-14.jpg)
गुनौर मंडल अध्यक्ष ने सांसद वीडी शर्मा को सौंपा मांगपत्र
मलखान सिंह बैस ने ज्ञापन के माध्यम से गुनौर में स्वीकृत सिविल कोर्ट के भवन निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराने, गुनौर में रेस्ट हाउस की स्थापना, पेयजल संकट के समाधान के लिए गुन्नू सागर तालाब के गहरीकरण और चौबाहे (बिलघाड़ी) में नवीन बांध निर्माण सहित गुनौर मंडल के सभी 12 ग्रामों को जोड़ने के लिए पक्की सड़क के निर्माण की मांग की है.
सांसद वीडी शर्मा ने मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह के मांगपत्र और आग्रह को गंभीरता से विचार कर स्वीकृति दिलाए जाने का आश्वासन दिया है.