पन्ना। बीजेपी देश भर में CAA के समर्थन में अभियान चला रही है. पन्ना में चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएए को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि ये कानून नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. कांग्रेस पार्टी ने देश भर में इस कानून के खिलाफ भ्रम फैलाया, जिसकी वजह से दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुए. छात्रों को गुमराह कर इस प्रदर्शन में शामिल किया है. जबकि उन्हें सीएए के बारे में जानकारी ही नहीं थी.
धार्मिक आधार पर शोषित अल्पसंख्यकों को नागरिकता
बीजेपी नेता का कहना है कि, इस कानून में तीन मुस्लिम देशों पाकिस्तान, अफगानस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. जिनका धार्मिक आधार पर शोषण किया गया है. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे. लेकिन आज की स्थिति में महज 2 फीसदी के आस-पास हैं.