पन्ना। सीएए के समर्थन में लोगो को जागरूक करने के लिए जुगल किशोर मंदिर में आये सांसद बीड़ी शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. खजुराहो सांसद शर्मा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार और उनके मंत्री अवैध धंधे कर रहे हैं.
खजुराहो पहुंचे भाजपा सांसद बीडी शर्मा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - mp news
खजुराहो सांसद बीडी शर्मा सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए पन्ना पहुंचे,जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. सरकार के इस अवैध कारनामे को जनता समझ चुकी है. अवैध धंधो में लिप्त कांग्रेस सरकार को जनता माफ नहीं करेगी. मंत्री उमंग सिंगार, गोविंद राजपूत और माफियाओं का गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला है.
गौरतलब है कि जिले में बीते कई दिनों से कांग्रेसी नेताओं पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप लग रहे हैं. जिसे लेकर खजुराहो सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेसी नेता पैसों की कमाई में जुटे हुए हैं, उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.