पन्ना।पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला ग्रामीण की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर सामने आया है. रैपुरा तहसील के रहने वाले शिकायकर्ता उमा प्रसाद लोधी ने खुद की जमीन पर विधायक प्रहलाद लोधी के बेटे और अन्य पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. फरियादी ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम से की है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विधायक के बेटे सहित अन्य लोगों को एक नोटिस जारी किया है. कार्रवाई से बौखलाए विधायक प्रहलाद लोधी ने फरियादी के बेटे को फोन पर धमकी दी है. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक ऑडियो में जमीन के मालिक को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है. हालांकि की इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है
BJP विधायक प्रहलाद लोधी के बेटे पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, तो फरियादी के बेटे को दी फोन पर धमकी ! - प्रहलाद लोधी पर धमकी देने का आरोप
रैपुरा तहसील के रहने वाले शिकायकर्ता उमा प्रसाद लोधी ने बीजेपी विधायक के बेटे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है,वहीं फरियादी ने विधायक पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है, इस मामले को विधायक प्रहलाद लोधी ने विपक्ष की चाल बताया है.
ग्राम महराजगंज के रहने वाले फरियादी उमा प्रसाद लोधी ने शिकायत में कहा है कि उनकी जमीन पर विधायक बेटे महेंद्र लोधी व कुछ साथी जबरन कब्जा कर रहे हैं. शिकायत के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया है. उक्त जमीन के विषय में दोनों पक्षों को अपने अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है. फरियादी ने शिकायत में यह भी कहा कि आरोपी पक्ष के लोग कब्जे वाली जमीन पर निर्माण करवा रहे हैं. काम रुकवाने के लिए फरियादी दर-दर की ठोकर खा रहा है. फरियादी का आरोप है कि सत्ता में होने के कारण विधायक कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहा है.
वहीं इस मामले में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की साजिश है, ताकि उन्हें फंसाया जा सके.