पन्ना।कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में स्थिति भयावह बनी हुई है. महामारी को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके चलते करीब डेढ़ महीने से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूर, गरीब मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक तंगी के चलते दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे है. कोरोना काल में इन बेबस लोगों की मदद प्रशासन और कई समाजसेवी संस्थाएं कर रही है और अब इनकी मदद करने के लिए बीजेपी नेता अमिता बागरी सामने आई हैं.
बीजेपी नेता अमिता बागरी ने गरीबों को बांटा राशन
कोरोना काल में इन बेबस लोगों की मदद प्रशासन और कई समाजसेवी संस्थाएं कर रही है और अब इनकी मदद करने के लिए बीजेपी नेता अमिता बागरी सामने आई हैं.
कनाडा के एक स्कूल में मिले 200 से ज्यादा बच्चाें के शव
- अलग-अलग इलाकों में गरीबों की मदद
शुक्रवार को बीजेपी नेता बागरी ने गुनौर के विभिन्न इलाकों में जाकर राशन वितरण किया. मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर अमिता बागरी समेत धर्मेंद्र तिवारी, पंकज दुबे, धर्मेंद्र अवधिया, बाबू महाराज, अटल, मंजू विश्वकर्मा, सत्येंद्र द्विवेदी, सोनू पाठक आदि बीजेपी नेता- कार्यकर्ताओं ने गुनौर क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए हैं. इस दौरान अमिता बागरी ने कहा कि गुनौर विधानसभा के हर एक मंडल में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जानी है. यह मदद अभियान लगातार जारी रहेगा.