मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाईगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा, दो शावकों के जन्म के साथ 54 हुई बाघों की संख्या - two new cub

टाईगर रिजर्व में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे पार्क में खुशी की लहर है. अब बाघों की संख्या 54 हो गई है. जोकि अब तक के टाईगर रिजर्व के इतिहास में सबसे ज्यादा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व

By

Published : Oct 16, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:04 PM IST

पन्ना। जिले में बारिश के चलते टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला नहीं गया था. बारिश बंद होने के बाद अब पर्यटकों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट खोले गए है. वहीं टाइगर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा और अधिक बढ़ जाने की जानकारी सामने आई है. दो अलग-अलग बाघिन ने एक-एक शावक को जन्म दिया है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्में दो शावक

टायगर रिजर्व की टीम ने कई दिनों के बाद रिजर्व के गेट खोले जाने की तैयारिया पूरी कर ली थी, इसी बीच 2 बाघिनों को उनके शावकों के साथ देखा है. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 142 को एक शावक के साथ देखा गया है, इसी प्रकार से टाइगर रिजर्व के मैदानी अमले ने बाघिन पी-151 को भी एक शावक के साथ देखा है. साथ ही उन्होंने और भी शावकों के जन्म की संभावना जताई है.

दोनों शावकों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में 37 वयस्क बाघ-बाघिनों सहित टाइगरों की संख्या लगभग 54 हो गई है. बता दे, संख्या पन्ना टाईगर रिजर्व के इतिहास में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details