पन्ना। मध्यप्रदेश के कई जिलों में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को अब तक आवास का लाभ नसीब नहीं हो रहा है. कहीं मकान अधूरे पड़े है, तो कहीं अधिकारी- कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है. ऐसा ही मामला पन्ना जनपद पंचयात से आया है, जहां अब तक हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. पन्ना जनपद पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकान आधे अधूरे पड़े हुए हैं, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा.
पन्ना: PM आवास के लिए दर-दर भटक रहे हितग्राही, अब तक अधूरे पड़े मकान - PM Housing Scheme Panna
पन्ना जिले के ग्राम पंचायत बड़ागांव के हितग्राहियों को मिले पीएम आवास योजना का मकान अब तक अधूरा पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण लोगों ने आरोप लगाया है कि कई बार अधिकारियों से बात करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
![पन्ना: PM आवास के लिए दर-दर भटक रहे हितग्राही, अब तक अधूरे पड़े मकान beneficiaries-wandering-from-rate-to-rate-for-pm-housing-in-panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8990034-thumbnail-3x2-i.jpg)
भारत सरकार हर ग्राम पंचायतों में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. जिससे गरीब को कच्चे मकान में ना रहना पड़े, साथ ही गरीबों का भी एक पक्का आशियाना हो, लेकिन पन्ना जिले के ग्राम पंचायत बड़ा गांव में गरीब के आशियानों में चद्दर बाला छप्पर ही नजर आ रहा है, जहां दो साल से बने आवास को अब तक पंचायत द्वारा पूरा नहीं कराया गया है. हितग्राहियों का आरोप है कि हमारे पैसे सरपंच ने निकाल लिए, जिससे उनका घर अधूरा पड़ा है.
ग्राम पंचायत बड़ागांव के लोगों ने बताया, ''हमारे यहां चद्दर के छप्पर लगे होने के बावजूद भी हमने कुटी का फार्म तीन बार सहायक सेक्रेटरी साहब को दिए हैं, लेकिन आज तक हमारी स्थिति ज्यों का त्यों है. बारिश के कारण हम सभी लोगों को रात ना दिन एक बराबर रहती है.''