पन्ना।जिले में लगातार 8 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. पन्ना को यूं तो मंदिरों और झीलों की नगरी से जाना जाता है. इसके साथ ही पन्ना का किलकिला कुंड अपनी सुंदरता के लिए विश्व में जाना जाता है. बारिश के मौसम में यहां के मनमोहक दृश्य को देखने के लिए पन्ना ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी लोग भारी संख्या में आते हैं और इस मनमोहक और रोमांचित कर देने वाले दृश्य को देख अचंभित हो जाते हैं.
कई हादसे हो चुके हैं
जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जिस वजह से कई बार यहां हादसे भी हो चुके हैं. इस बात को लेकर सरपंच के द्वारा भी कई बार प्रशासन को इस संबंध में आवेदन दिया जा चुका है अगर यहां थोड़ा सौंदर्यीकरण हो जाता है तो बड़ी संख्या के पर्यटकों का आना शुरू हो सकता है और प्रशासन को भी इससे फायदा हो सकता है.
किलकिला कुंड हजारों साल पुराना है और इसके बारे के अलग-अलग मान्यताएं भी हैं लेकिन इन दिनों यह एक पर्यटक स्थल बना हुआ है. जिससे पानी का तेज बहाव और उससे उठने वाले धुएं को देखने के लिए कोरोना काल में भी सैकड़ों पर्यटक यहां पर आते हैं और मोबाइल में इन दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.