पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के अजयगढ़-छतरपुर बाईपास क्षेत्र में एक महिला की बाबा ने पिटाई कर दी.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है, जबकि महिला का प्राथमिक इलाज कराया गया.
मामूली कहासुनी में बाबा ने महिला की कर दी पिटाई, गिरफ्तार - woman
मामूली कहासुनी पर एक बाबा ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल महिला
पीड़िता ने बताया कि उसके घर के सामने बाबा पेशाब कर रहा था, जिस पर उसने उसे टोक दिया, बस इसी बात से नाराज होकर वह महिला से झगड़ने लगा. फिर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गयी. जिसके बाद बाबा ने महिला की पिटाई कर दी. जिससे महिला को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं. महिला को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:37 PM IST