पन्ना| मंगलवार को खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा का नामांकन फॉर्म भरा गया. पन्ना विधानसभा के वर्तमान विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह और उनके वकील ने जा कर बीडी शर्मा का नामांकन दाखिल किया है.
खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा की गैरहाजिरी में भरा गया उनका नामांकन - नामांकन भरा
खजुराहो-कटनी लोकसभा शीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा का नामांकन फॉर्म भरा गया. इसमें बीडी शर्मा गायब थे. जब बीडी शर्मा से पूछा गया कि वे नामांकन फॉर्म दाखिल करने क्यों नहीं गए, तो उन्होंने मुहूर्त को बड़ी वजह बताया.
पन्ना में बीडी शर्मा के मौजूद होने के बाद भी वे अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करने नहीं गए. जब उनसे इस मामले पर बात की गई, तो उन्होंने मुहूर्त को बड़ी वजह बताते हुए कहा कि सही मुहूर्त नहीं होने की वजह से वे अपना नामांकन फॉर्म जमा करने नहीं गए.
बीडी शर्मा ने कहा है कि 18 अप्रैल को शक्ति प्रदर्शन के साथ दोबारा वे अपना नामांकन फॉर्म भरने खुद जाएंगे. बीडी शर्मा ने ये भी कहा कि इस बार पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका नामांकन भरवाने उनके साथ जाएंगे.