पन्ना। लगातार बढ़ रहे बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं और चाइल्ड लाइन के द्वारा पन्ना जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि बाल अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी अभियान के तहत स्टेट बैंक, कॉपरेटिव बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के पास सिग्नेचर अभियान चलाकर लोगों को बाल अपराधों के प्रति जागरूक किया गया.
बाल अपराध रोकने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, दिलाई गई शपथ - चाइल्ड लाइन के द्वारा जागरूकता अभियान
लगातार बढ़ रहे बाल अपराधों को रोकने के लिए पन्ना जिले में समाजसेवी संस्थाओं और चाइल्ड लाइन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ शपथ भी दिलाई गई.
समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को बताया गया कि, बाल अपराध क्या है, साथ ही ये भी बताया गया कि, अगर आप कहीं इस तरह का अपराध होते हुए देखें, तो ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए. इसके साथ ही बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके भी बाल अपराधों में कमी लाने के प्रयास किए जाने की बात बताई गई.
जगरुकता अभियान में लोगों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और सभी को समझाइश दी गई कि, किसी से भेदभाव न करें. लोगों से शपथ पत्र पढ़वाकर उनसे हस्ताक्षर भी करवाए गए. ताकि लोग इन बातों का अपनी दैनिक दिनचर्या में पालन करें और बाल अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही लोगों से बाल अपराध की शिकायत चाइल्ड लाइन की निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 1098 पर करने की अपील भी की गई.