मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे कर रहे ग्रामीणों को जागरुक, कहा-अगर आप जुआ खेलोगे तो मैं भी सीखूंगा, इसलिए इसे बंद करो - बच्चे कर रहे ग्रामीणों को जागरुक

पन्ना के जनवार गांव में बच्चों ने खेल मैदान को जुआरियों का अड्डा बनाने पर स्लोगन लिखकर एक नई पहल की शुरुआत की है, बच्चे ग्रामीणों से जुआ न खेलने की बात एक अलग अदांज में कह रहे हैं. जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

बच्चों की अनोखी पहल, जुए की लत छुड़ाने का किया प्रयास

By

Published : Sep 21, 2019, 5:40 PM IST

पन्ना। जिले के जनवार गांव के बच्चों ने लोगों को जुए की लत से बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. जुआरियों ने बच्चों के खेल मैदान को अपना अड्डा बना रखा है. ऐसे में बच्चों ने खेल मैदान के आस-पास स्लोगन लिखकर जुआरियों से यहां जुआ न खेलने की अपील की है. जबकि वे उन्हें समझाने का का भी कर रहे हैं.

बच्चों की अनोखी पहल, जुए की लत छुड़ाने का किया प्रयास

बच्चों ने जुआ खेलने वालों को समझाया कि खेल का मैदान खेलने के लिए है, लेकिन नहीं मानने पर बच्चों ने खेल मैदान और पंचायत भवन के पास स्लोगन लिखे जिसमें लिखा कि ' मैं आपसे सीखता हूं, अगर आप जुआ खेलोगें तो कल मैं भी जुआ खेलूंगा'. बच्चों ने इसलिए स्लोगन लिखी ताकि उनके बड़े भाई- पिता और अन्य ग्रामवासियों से जुए की लत छूट सके.

बच्चों का कहना है कि खेल का मैदान खेलने के लिए है जिसे शराबियों और जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है. जिसके चलते बच्चे खेल नहीं पाते. जबकि बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है. जुए की लत से कई घर बर्बाद को चुके है, जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है. वहीं स्कूल के शिक्षक व अन्य समाजसेवी लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है. जनवार गांव पहले भी बच्चों के इंग्लिश बोलने और यहां के बच्चों का स्केटिंग के लिए मशहूर था, जिसके बाद एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details