पन्ना। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और निर्वाचन आयोग भी चुनाव को लेकर तैयारियों में लगा हुआ है. इस बीच नये मतदाताओं में पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कॉलेज केम्पस में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
पन्नाः मतदान को लेकर युवाओं में जोश, करीब 20 हजार नए मतदाता डालेंगे वोट - loksabha election 2019
पहली बार लोकसभा में वोट डालने जा रहे मतदाताओं का कहना है कि वोट डालने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्हें ऐसे नेता को अपना वोट देना है जो शिक्षा और पन्ना के विकास के लिए काम करे. कलेक्टर का कहना है कि पन्ना की तीनों विधानसभाओं में करीब 20 हजार 291 नये मतदाता है. कॉलेजों में केम्पस और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से इन मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.
पहली बार लोकसभा में वोट डालने जा रहे मतदाताओं का कहना है कि वोट डालने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्हें ऐसे नेता को अपना वोट देना है जो शिक्षा और पन्ना के विकास के लिए काम करे. कलेक्टर का कहना है कि पन्ना की तीनों विधानसभाओं में करीब 20 हजार 291 नये मतदाता है. कॉलेजों में केम्पस और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से इन मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.
खजुराहो-कटनी लोकसभा जहां पन्ना की 3 विधानसभा पन्ना, पवई और गुन्नौर आती है. वहीं छतरपुर की 3 विधानसभा और कटनी की 2 विधानसभा खजुराहो लोकसभा में शामिल है. इस लोकसभा में लगभग 18 लाख 31 हजार कुल मतदाता है.