पन्ना। त्योहारों के शुरु होते ही कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में हर तरह की सावधानी लोगों के रखनी होगी, इसी क्रम में पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगों से अपील की है, जिसमें उन्होंने ने जिलेवासियों से कहा है कि सभी त्योहार घरों पर रहकर ही मनाएं.
पन्ना कलेक्टर की अपील, गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्योहार
त्योहारों के समय में संक्रमण न बढ़े इसके लिए पन्ना कलेक्टर ने लोगों से सावधानी रखने और ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है साथ ही, कोरोना के तहत जारी गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए कहा है.
सभी जिले वासियों से कलेक्टर ने कहा, त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी अपनाएं. चेहरे पर मास्क या कपड़ा बांधे, आपस में 6 फीट की दूरी बनाकर रखे, हाथों को सैनेटाइज करें और साबुन से धोते रहें. उन्होंने कहा जिले में आमजन के स्वास्थ्य, जान माल की सुरक्षा और लोक शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है, इसका कड़ाई से पालन करें. त्योहारों के दौरान कहीं भी भीड़ इकट्ठी न करें. घर पर रहकर त्योहार मनाएं और सुरक्षित रहें. हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो, कोरोना हारेगा और पन्ना जीतेगा.