मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रख-रखाव नहीं होने से जर्जर हुए प्राचीन मकबरे, कभी हुआ करते थे पर्यटक के आर्कषण का केंद्र - panna

पन्ना में प्राचीन मकबरे रख-रखाव के अभाव में जर्जर हालात में हैं.  एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र ये ऐतिहासिक धरोहर रख-रखाव के अभाव में  नष्ट हो रही हैं. रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था. तब पुताई और मरमत करवाई गई थी. लेकिन फिर रख रखाव नहीं होने पर ये जर्जर हालात में पहुंच गये.

Ancient tomb

By

Published : Jun 14, 2019, 12:03 AM IST

पन्ना।जिले में बने प्राचीन मकबरे एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहरें नष्ट हो रही हैं. मदरसहब, धरम सागर तालाब और खेजड़ा मंदिर के पास ऐतिहासिक मकबरे बने हुए है जो सैकड़ों वर्ष पुराने है जिन्हें राजा महाराजाओं के द्वारा बनाया गया था. ये अब जर्जर हालात में हैं और रख-रखाव मांग रहे हैं.

रख-रखाव नहीं होने से जर्जर हुए प्राचीन मकबरे

⦁ कई मकबरों के आस-पास अतिक्रमण के द्वारा अवैध कब्जा भी कर लिया गया है.

⦁ रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था.

⦁ तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले के द्वारा पुताई और मरम्मत करवाई गई थी.

⦁ पन्ना आने वाले पर्यटक इन मकबरों की सुंदरता का लुप्त उठाया करते थे.

⦁ लेकिन अब यहां परिदों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details