पन्ना।जिले में बने प्राचीन मकबरे एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहरें नष्ट हो रही हैं. मदरसहब, धरम सागर तालाब और खेजड़ा मंदिर के पास ऐतिहासिक मकबरे बने हुए है जो सैकड़ों वर्ष पुराने है जिन्हें राजा महाराजाओं के द्वारा बनाया गया था. ये अब जर्जर हालात में हैं और रख-रखाव मांग रहे हैं.
⦁ कई मकबरों के आस-पास अतिक्रमण के द्वारा अवैध कब्जा भी कर लिया गया है.
⦁ रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था.