पन्ना। कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. कलेक्टर ने बाहरी पर्यटकों से सावधानी बरतने को कहा है, वहीं होटल संचालकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए सभी को निर्देश जारी किए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर पन्ना में अलर्ट जारी, कलेक्टर ने ली होटल संचालकों की मीटिंग
पन्ना में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया है, वहीं कलेक्टर ने होटल संचालकों और स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग ली है और सभी को निर्देश जारी किए हैं.
कोरोना वायरस एक बहुत खतरनाक वायरस है, जो चीन से फैला है. वहां के सैलानियों या फिर जो लोग वहां से घूमकर आए हैं, उनसे इसके फैलने की संभावना है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए राज्य शासन ने भी अलर्ट जारी किया है.
दरअसल पन्ना पर्यटन क्षेत्र है. यहां भारी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक खजुराहो और पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आते हैं. वे यहां के होटलों में रुकते हैं, उन सभी से वायरस फैलने की आशंका है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी होटल संचालकों, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.