मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद पन्ना के पर्यटन स्थलों पर लगी सैलानियों की भीड़, नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम - पन्ना

पन्ना में किलकिला फाल, चांदा फाल और बृहस्पति कुंड सहित जिलेभर के पर्यटन स्थलों पर सैलानी पहुंचने लगे हैं.

पन्ना के पर्यटन स्थलों पर लगी सैलानियों की भीड़

By

Published : Jul 8, 2019, 5:54 PM IST

पन्ना| सुखी और बेजान दिखने वाली किलकिला नदी बारिश के बाद जीवंत हो उठी है. पन्ना में किलकिला फाल, चांदा फाल और बृहस्पति कुंड सहित जिलेभर के पर्यटन स्थलों पर सैलानी पहुंचने लगे हैं. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.

पन्ना में बीते दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे झरनों की सौन्दर्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी आते हैं, जो सेल्फी लेने के चक्कर में फाल की चट्टानों के एकदम किनारे पहुंच जाते हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है. पिछले साल भी सेल्फी के चक्कर में 2 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.

पन्ना के पर्यटन स्थलों पर लगी सैलानियों की भीड़

प्रशासन को ऐसी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग ज्यादा गहराई में न जा सकें. क्योंकि यहां आए लोगों को कोई रोकने वाला नहीं रहता है और इन जगहों पर नजारे देखते-देखते बच्चे भी काफी खतरनाक स्थान पर पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details