मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया पर प्रशासन सख्त, 18 डंपर किए जब्त

पन्ना में रेत का अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन ने नकेल कस दी है, पुलिस और नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 18 रेत से भरे डंपर जब्त किए हैं.

रेत से भरे 18 डंपर प्रशासन ने किए जब्त

By

Published : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

पन्ना। जिले के अजयगढ़ इलाके से बहने वाली केन नदी से हमेशा रेत का उत्खनन किया जाता है, ये नदी दोनों जिलों के बीच में बहती है जिससे यहां पर दोनों जिलों का रेत का कारोबार चलता है,यहां पर प्रशासन ने महज दो रेत के डंपों को स्वीकृति किया है.

रेत से भरे 18 डंपर प्रशासन ने किए जब्त
जानकारी के अनुसार दोनों स्वीकृत डंपो की रेत संभवता समाप्त हो चुकी होगी, लेकिन रेत माफिया समीपी जिला छतरपुर से रेत उत्खनन कर ओवर लोड ट्रकों को पन्ना जिले की सीमा से परिवहन कराया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रेत के भरे वाहनों की पकड़ा जा रहा है, वहीं खनिज विभाग की टीम भी ट्रकों के कागजों को खंगालने में लगी है.रेत माफिया पर कार्रवाई करने गए नायब तहसीलदार से इन्होंने बदतमीजी की है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 डंपर जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details