पन्ना। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है जिसके चलते नगर के व्यापारी माल की कमी को बताकर भारी मात्रा में काला बाजारी कर रहे हैं, और निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में सामान को बेच रहें हैं. जिसके चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही शासन ने गुटखा, पान, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावाजूद इसके कुछ ऐसे व्यापारी हैं जो चोरी छुपे धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहें है, और मनमाने दाम में बेच रहे हैं.
अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, नशीले पदार्थ को किया आग के हवाले - नशेड़ी जमाखोर व्यापारी
पन्ना के रक्कू छिरोल्या की पवन पैलिस में धड़ल्ले से नशीली वस्तुओं की बिक्री हो रही है. जिसके बाद तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की और सभी नशीले पदार्थ को आग के हवाले कर दिया.
राजस्व प्रशासन ने नशेड़ी जमाखोर व्यापारियों पर डंडा चालू कर दिया है, इसी कड़ी में आज अमानगंज तहसीलदार अवंतिका तिवारी नगर परिषद सीएमओ मातादीन विश्कर्मा सहित थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने रक्कू छिरोल्या की पवन पैलिस में बनी किराना गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान गोदाम से सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, तंबाखू आदि के 20 हजार रुपए का सामान जब्त किया और आग में सबको नष्ट कर दिया. साथ ही 10 हजार का जुर्माना लगा कर हिदायत दी की अगर आगे ऐसी शिकायत मिलती है तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने बताया की लगातार जनकारी मिल रही थी कि पैलेस में बनी दुकान में चोरी से नशीले पदार्थ को बेचा जा रहा है. जिसके बाद आज दुकान पर कार्रवाई की गई, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी अगर नशीली वस्तु को बेचेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.