मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाबों पर कब्जा जमाए बैठे भू- माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

भू- माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार की मुहिम के तहत पन्ना जिले में भी कार्रवाई शुरू हो गई है. तालाबों पर कब्जा जमाए बैठे माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Action in Encroachment Case
अतिक्रमण मामले में कार्रवाई

By

Published : Feb 3, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 5:35 PM IST

पन्ना। शहर में ऐतिहासिक तालाबों के आस-पास बड़ी संख्या में माफिया सक्रिय थे, जिन्हें अब एंटी माफिया टीम के द्वारा हटाया जा रहा है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पन्ना तहसीलदार ने राजस्व कर्मचारियों का दल गठित कर नगर के लोकपाल सागर तालाब के सीमांकन की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अतिक्रमण मामले में कार्रवाई

सीमांकन के दौरान पाया गया कि, तालाब के अंदर खाली जमीन पर कुछ लोग ने अवैध रूप से खेती कर रहे हैं. जिनकी पूरी जानकारी एकत्र कर पंचनामा तैयार किया गया है. बता दें कि यह कार्रवाई नगर के अन्य तालाबों में भी की जाएगी, शहर के लोकपाल सागर तालाब, बेनीसागर तालाब, धरम सागर तालाब शामिल हैं.

दरअसल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पन्ना के आसपास के क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायतें मिल रहीं थीं. क्षेत्र में आने वाले शासकीय खसरा नम्बरों के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग और पन्ना का संयुक्त सीमांकन दल गठित किया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details