मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मढ़ा-तालाब

मोहंद्रा गांव में गर्मी आने से पहले ही जल संकट गहरा रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. अब खबर का असर हुआ है और प्रशासन ने संज्ञान लिया है. एसडीएम रचना शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने मौके पर जाकर हालात का निरीक्षण किया.

Action plan being made for renovation
जीर्णोद्धार के लिए बनाई जा रही कार्य योजना

By

Published : Mar 3, 2021, 5:38 PM IST

पन्ना। जिले के पवई जनपद के मोहंद्रा गांव में गर्मी आने से पहले ही जल संकट गहरा रहा है. गांव का प्राचीन मढ़ा तालाब इन दिनों बिना पानी के सूखने लगा है. भीषण गर्मी के दौरान भारी जल संकट के आसार बन सकते हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीएम रचना शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि तालाब के लिए मनरेगा, कलेक्टर फंड, एवं जनभागीदारी से तालाब गहरीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जा सकता है.

जीर्णोद्धार के लिए बनाई जा रही कार्य योजना

इस दौरान एसडीएम ने गांव में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए जल्द से जल्द कार्य योजना प्रस्तावित किए जाने की बात कही. तालाब के निरीक्षण में जनपद पंचायत पवई सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती, एसडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार रविशंकर शुक्ल सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

मढ़ातालाब का अस्तित्व खतरे में, भीषण गर्मी में जल संकट के आसार

जानें क्या है मामला ?

जिले के जनपद पवई के ग्राम पंचायत मोहंद्रा की जीवनदायिनी के तौर पर कस्बे का प्राचीन मढ़ा तालाब अपने अस्तित्व के संकटसे जुझ रहा है. जहां पहले पूरे वर्ष भर तालाब लबालब जल से भरा रहता था. लेकिन वर्तमान में सूखे की स्थिति बनती दिखाई दे रही है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जल संरक्षण तालाब का रख-रखाव और तालाब गहरीकरण की कोई योजना शासन-प्रशासन द्वारा आज तक नहीं बनाई गई. जिसके चलते सूखे के हालात बन रहे हैं. वहीं गर्मी आने के पहले ही तालाब का जल स्तर बेहद कम होने को लेकर लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details