पन्ना। जिले के अजयगढ़ में खनिज नीति के तहत मध्यप्रदेश शासन ने पंचायतों को लगभग आधा दर्जन खदानें संचालित करने को दी गई थी. जिससे ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी देने के उद्देश्य से इन खदानों में लोडिंग मजदूरों से कराने के दिशा निर्देश भी थे.
रेत खदानों को लेकर मचा हाहाकार, कभी सोशल मीडिया तो कभी ज्ञापन के जरिए हो रही राजनीति
पन्ना में रेत खदान पर कार्रवाई के चलते सभी खदानों पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन मोहना रेत खदान में अब तक कार्रवाई नहीं की गई. जिसे लेकर कांग्रेस पर कई प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
लेकिन इन पंचायतों की खदानों में जिले के नेता, रसूखदार, प्रभावशाली लोग शामिल होने के आरोप खुद सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता लगा रहे है. और सोशल मीडिया से लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर रेत के अवैध उत्खनन को रुकवाने की मांग कर रहे हैं. जबकि विपक्ष सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ नेताओं पर रेत का अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगा रही है.
सबसे ज्यादा सुर्खियों में मोहना रेत खदान बनी हुई है. क्योंकि हाल ही में जिला प्रशासन के रेत खदानों पर कार्रवाई की गई थी. लेकिन मोहना रेत खदान में कार्रवाई नहीं की गई. जिसे लेकर कई प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता इस खदान को संरक्षण दे रहे हैं. वहीं उनकी ही पार्टी के कुछ नेता खदान पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.