पन्ना। मध्यप्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए एक ओर राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है तो वहीं पन्ना में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 9 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की है. खनिज अधिकारी के मुताबिक जिला प्रशासन इस प्रकार के उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा.
खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने दहलान चौकी और इंद्रपुरी कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 9 ट्रैक्टरों को जब्त करने की कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग की टीम इन वाहनों की कागजों की जांच कर आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी.