मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन तस्करों पर प्रशासन का चाबुक, पांच पर मामला दर्ज

पन्ना में अवैध तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को लेकर वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है.

Action of forest department
वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2021, 6:46 PM IST

पन्ना।जिले में वन विभाग और पुलिस टीम ने सागौन तस्करों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है. इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में टीम ने कुल पांच लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

घटना की जानकारी देते डीएफओ

जबलपुर में सड़े कीड़े लगे हुए बेसन और सिंघाड़े के आटे से बन रहा था नमकीन

पन्ना में अवैध तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, ऐसी खबर भी आती रहती है कि तस्कर आये दिन वन विभाग की टीम पर भी जानलेवा हमला करती है. इसी को लेकर वन विभाग की टीम ने कड़ा एक्शन लिया है और जंगलों में छापेमारी कर रही है.

पांच लोगों पर कार्रवाई

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में अबतक पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. टीम को इनके पास से कुल तीन लकड़ी काटने वाली मशीन, एक अल्टो कार में जंगली जानवरों की हड्डियां और कई ट्रक लकड़ियां जब्त की गई है. मामले में डीएफओ का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी और जंगली जानवरों की हड्डियों को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details