मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL के सटोरियों पर चला पुलिस का डंडा, तीन आरोपियों सहिल लाखों रुपए किए जब्त - Betting on IPL in Panna

पन्ना जिले में आईपीएल खिलाने और खेलने वाले सटोरियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकदी के साथ लाखों रुपए की वर्चुअल करंसी भी बरामद की गई है.

Action against cricket betting
क्रिकेट सट्टा के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 25, 2020, 10:42 PM IST

पन्ना।आईपीएल 2020 को शुरू हुए करीब एक महीने गुजरने के बाद पन्ना पुलिस ने सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक तीन प्रकरणों में 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने और खेलने वालों में जबरदस्त हड़कंप मचा है. इसकी बड़ी वजह पकड़े गए सटोरियों से लाखों रुपए के लेन-देन के दस्तावेज मिलना और उनसे लगभग 11 मोबाइल फोन जब्त होना है.

ये भी पढ़े-IPL मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं 11 में से तीन पर पुलिस ने आज ही मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम को 3 व्यक्ति आईपीएल का सट्टा खिलाते दिखे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी अभी चल रहे आईपीएल पर सट्टा लगा रहे थे. आरोपियो के कब्जे से एलइडी टीवी , सेट टॉप बॉक्स , रिमोट कन्ट्रोलर, आइपीएल सट्टा वेबसाइट के माध्यम से यूजर आईडी का उपयोग कर सट्टा खिलाने मे प्रयुक्त 3 मोबाइल, उक्त मोबाइल मे आइपीएल सट्टा की वेबसाइट पर वर्तमान में बे 61 हजार 817 (वर्चुअल करंसी) बेलेंस, सभी बरामद किया गया है. वहीं इसके पास से कुल लगभग 29 हजार 500 रूपए की नकदी भी जब्त की गई है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details