पन्ना।जिले में अपराधियों के हौसले (Acid Attack On Dalit Girl) किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक बानगी पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में देखने को मिली. यहां दो लोगों ने एक किशोरी की आंखों में तेजाब डाल दिया, जिससे उसकी दोनों आंखें फूट गईं. मध्य प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है, अब से पहले भी महिला पर एसिड फेंका जाता रहा है. इतना कड़ा कानून होने के बाद भी इस तरह के अपराध हो रहे हैं. कहने को तो सुप्रीम कोर्ट ने तेजाब की बिक्री पर रोक लगा दी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं है. पन्ना में हुआ यह हादसा बहुत चिंताजनक है. ऐसे और भी कई मामले हैं, आएये उन पर नजर डालते हैं.
दलित युवती की आंखों में दबंगों ने डाला एसिड
पन्ना में कुछ बदमाशों ने युवती की आंखों में एसिड डाल दिया(Acid Attack On Dalit Girl). युवती की दोनों आंखें खराब हो गई. युवती को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल सका है. युवती का भाई भी लापता बताया जा रहा है. आरोपियों को शक था कि उनके यहां से महिला को भगाने में उसने मदद की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ठाकुर समुदाय से हैं और दबंग हैं. पीड़ित पिछड़ी जाति से हैं. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर संजय मिश्रा और एसपी धर्मराज मीणा अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. (Acid Attack On Dalit Girl) अफसरों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
खून के 'सौदागर'! मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों को बेच रहे ब्लड, कमा रहे मोटा मुनाफा, रिपोर्ट में खुलासा
युवती जब छोटी थी, तभी उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. (Acid Attack On Dalit Girl) इसके बाद चाचा-चाची ने दोनों भाई-बहनों को पाला.
2 दिन बाद है सीएम शिवराज का पन्ना दौरा
2 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पन्ना आना है, इसलिए प्रशासन भी मामले को गंभीरता से ले रहा है. प्रशासन ने पीड़ित को(Acid Attack On Dalit Girl) 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गै. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
उज्जैन में शादीशुदा युवक ने महिला पर फेंक दिया था एसिड
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी देश भर में धड़ल्ले से एसिड की बिक्री हो रही है. उज्जैन शहर में भी 4 नवंबर 2020 को एसिड अटैक का एक मामला सामने आया था. यहां लिव इन में रहने वाली एक महिला पर उसके ही प्रेमी ने किसी बात को लेकर एसिड डाल दिया, जिस कारण महिला 50 फीसदी झुलस गई. वहीं कहा जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं, इसी बात को लेकर महिला और युवक में विवाद हुआ था.
डिंडौरी में मंगेतर और प्रेमी ने युवती पर डाला तेजाब
डिंडौरी में विक्रमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में 21 अक्टूबर 2020 को घर पर सो रही 20 वर्षीय युवती पर मंगेतर और प्रेमी ने मिलकर एसिड फेंक दिया था. हादसे में युवती बुरी तरह झुलस गई. गंभीर हालत में युवती को डिंडौरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक युवती का होने वाला पति था.