पन्ना। जिले में अवैध मादक पदार्थ और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पवई थाना क्षेत्र में 8 अगस्त यानी शनिवार को अवैध गांजे के पेड़ लगे होने की सूचना मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला सहित एक टीम तस्दीक के लिए रवाना की गई.
हमराही पुलिस बल सिंघासर गांव पहुंची, जहां एक व्यक्ति द्वारा छुपने और भागने का प्रयास किया गया, जिसे हमराही बल की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान श्यामलिया चौधरी के रूप में हुई है, जो सिंघासर गांव का रहने वाला है.