मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड में बंद पड़े AC, किराए से पंखा लाकर गर्मी से निजाद पा रहे लोग - पन्ना न्यूज

जिला अस्पताल के सबसे संवेदनशील वार्ड सर्जिकल प्रसव वार्ड में लगे AC बंद पड़े हुए हैं. बीते एक सप्ताह से पन्ना में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में सर्जिकल प्रसव वार्ड में लगी 5 एसी बंद होने से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है.

AC closed in the surgical delivery ward of the district hospital in panna
जिला अस्पताल के सर्जिकल प्रसव वार्ड में बंद पड़ी AC

By

Published : Jul 18, 2020, 5:50 PM IST

पन्ना। कोरोना काल में पन्ना के जिला आस्पताल में भरी लापरवाही देखी जा रही है. जिला अस्पताल के सबसे संवेदनशील वार्ड सर्जिकल प्रसव वार्ड में लगे AC बंद पड़े हुए हैं. बीते एक सप्ताह से पन्ना में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में सर्जिकल प्रसव वार्ड में लगी 5 एसी बंद होने से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला अस्पताल के सर्जिकल प्रसव वार्ड में बंद पड़ी AC

ऐसे में कोई अपने घर से पंखे ला रहा है तो कोई किराए से पंखा लाकर गर्मी से निजाद पा रहा है, तो कोई बाजार से पंखे खरीदकर लाकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं. लेकिन प्रबंधन की तरफ से वार्ड की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है.

मरीजों के परिजनों की मानें तो बारिश न होने की वजह से इस समय भारी उमस हो रही है, लेकिन हॉस्पिटल के एसी बंद पड़े हैं, जिस वजह से नन्हे-मुन्हे बच्चों और उनकी माताओं को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ व्ही.एस उपाध्याय का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो वह ठीक करवा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details