पन्ना। जिले की अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कमताना में ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
पन्ना में किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, दिव्यांगों को वितरकित की गई साइकिल - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
पन्ना में आपकी सरकार आपके द्वार कर्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी मौजूद रहे कार्यक्रम के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने बताया की हमारी सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज माफी का वचन दिया था, जिसे पहले स्टेप में 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया है. वहीं दूसरे स्टेप में 50 हजार से 1लाख तक का कर्ज माफ हमारी सरकार कर रही है और साथ ही जनता से कहा की आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया गया है, जिसे मैं सदैव याद रखूंगा और अगर किसी को यहां किसी भी प्रकार की समस्या है तो मुझसे कहे और रजिस्ट्रेशन कराएं. जिसका निराकरण यही संभव है और तुरंत कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही कार्यक्रम में विकलांगो को साइकिल वितरित की गई व आंगनवाड़ी महिला बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओ को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित भी किया.