पन्ना।आपसी विवाद के चलते चार युवक ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सिमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हत्या की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक हर्ष ठाकुर ने अपने तीन साथियों के साथ छोटू यादव के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - SP Mayank Awasthi
पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का शव खून से लथपथ मिला है. जिसकी पहचान छोटू यादव के रुप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी मृतक के दोस्त थे और मामूली बात से शुरु हुए विवाद में युवक को गोली मार दी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Mar 7, 2020, 3:35 PM IST