पन्ना।एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना गुनौर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी युवक महिला को शादी के सपने दिखाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला इंदौर में अपनी बहन के साथ एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी. उसी फैक्ट्री में आरोपी युवक मैनेजर के रूप में काम करता था. आरोपी ने महिला को शादी का प्रलोभन देकर प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह वापस अपने गांव भाग आया. वहीं पीड़ित महिला अपनी छोटी बहन के साथ इंदौर से पन्ना किसी तरह पहुंची और उसे ढूंढते हुए आरोपी के गांव पहुंचकर युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवक शादी करने से मुकर गया.