मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - false promise of marriage in panna

पन्ना में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 3, 2020, 9:47 PM IST

पन्ना।एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना गुनौर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी युवक महिला को शादी के सपने दिखाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला इंदौर में अपनी बहन के साथ एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी. उसी फैक्ट्री में आरोपी युवक मैनेजर के रूप में काम करता था. आरोपी ने महिला को शादी का प्रलोभन देकर प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह वापस अपने गांव भाग आया. वहीं पीड़ित महिला अपनी छोटी बहन के साथ इंदौर से पन्ना किसी तरह पहुंची और उसे ढूंढते हुए आरोपी के गांव पहुंचकर युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवक शादी करने से मुकर गया.

महिला बाल विकास विभाग ने पीड़ित महिला और उसकी बहन को वन स्टॉप सेंटर में रखा है. परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से समझौता कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इस मामले में पीड़ित महिला और उसकी बहन लगातार परेशान हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्जी स्टांप पर शादी

फरियादी ने बताया कि युवक शादी का प्रलोभन देता रहा और बाद में उसके द्वारा फर्जी स्टांप के आधार पर शादी करके वापस अपने घर भाग आया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस से की है. फिलहाल महिला न्याय के लिए भटक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details