मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान किया बेटी का कन्यादान, 10 लोगों की बीच संपन्न हुई शादी - corona virus case in panna

देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आज पन्ना में शादी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 लोग शामिल हुए. वहीं दूल्हा-दुल्हन भी साधारण तरीके से हुई शादी से काफी खुश नजर आए.

a wedding ceremony took place during lock down in panna in the presence of 10 people
लॉक डाउन में किया बेटी का कन्यादान

By

Published : May 13, 2020, 7:46 AM IST

पन्ना। देश में जहां पिछले एक महीने से भी अधिक समय से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते कोई भी शादी विवाह आदि कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. इसी के चलते कई लोगों की शादी भी नहीं हो पाई थी और सबको अपनी शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी. ऐसे ही एक शादी पन्ना में देखने को मिली जहां महज 10 लोगों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.

लॉक डाउन में किया बेटी का कन्यादान

पन्ना के सिविल लाइन कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार ने आज अपनी बेटी की शादी मंदिर में फेरे करवाकर साधारण तरीके से सम्पन्न करवाई. इस बीच दूल्हा और दुल्हन के द्वारा अपने-अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया था. इसके साथ ही जितने भी लोग विवाह में शामिल हुए उनके पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, इसके बाद उन्हें मंदिर के अंदर शादी में शामिल होने दिया गया.

वहीं लड़की की मां ने बताया कि उनके अरमान थे कि उनकी बच्ची की शादी भी धूमधाम से हो. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण उन्हें साधारण तरीके से अपनी बच्ची की शादी करनी पड़ी. साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया कि वह भी अपनी बच्ची की शादी ऐसे ही नियमो का पालन करते हुए करें. वहीं दुल्हन और दूल्हा भी साधारण तरीक़े की शादी से काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details