पन्ना। मध्यप्रदेश में अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं था कि एक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दी है. पन्ना जिले में स्क्रब टाइफस तेजी से फैल रहा है, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे इस बीमारी से ग्रासित है. जानलेवा बीमारी के फैलने से बीमारी के फैसले संक्रमण को देखते हुए भोपाल से स्टेट इंट्रोलॉजिस्ट टीम पन्ना पहुंची. जहां-जहां इस बीमारी के मरीज मिले है वहां-वहां जा कर चूहों को पकड़ कर उनके सैंपल लिए गए है. चूहों के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है.
दो लोगों की स्क्रब टाइफस से हुई मौत
स्टेट इंट्रोलॉजिस्ट की टीम है जो ने लोगों के घरों से चूहों को पकड़ कर उनके सैंपल कलेक्ट किये जा रहे है. कोरोना के बाद अब स्क्रब टाइफस नामक बीमारी फैल रही है. पिछले 2 माह पहले अजयगढ़ में इस बीमारी के दो मरीज मिले थे. हालांकि अब यह दोनों मरीज स्वस्थ है. इस बीमारी को देखते हुए जिला चिकित्सा अधिकारियों डॉ एलके तिवारी ने रिपोर्ट भोपाल भेजी. जिसपर भोपाल से टीम जिला पहुंची.
इनसे फैलता है स्क्रब टाइफस
स्क्रब टाइफस जिला प्रभारी डॉक्टर गुंजन सिंह के अनुसार यह लगभग 200 साल पुरानी बीमारी है, जो चूहा, छछून्दर, गिलहरी और खरगोश से फैलती है. इस बीमारी के लक्षण में मरीज को तेज बुखार इसके अलावा सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस फूलना, खांसी आना और उल्टी होना हैं. कुछ मामलों में शरीर पर सूखे चकते भी हो सकते हैं. चिकित्सकों के अनुसार इससे बचने के लिए खेतों में काम करते समय हाथ-पैर को ढक कर रखना चाहिए, साफ सफाई का पालन करना चाहिए. वहीं सीएमएचओ का कहना है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.