पन्ना। बीते दिनों पन्ना जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, तो वहीं बीते शाम उप जेल पवई में भी एक कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही यह जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी, बीएमओ ओमहरि शर्मा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ जेल पहुंचे और कोरोना पॉजिटिव आए कैदी को जेल के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर अलग करवाया.
पन्ना: उप जेल पवई में एक कैदी पाया गया कोरोना संक्रमित - Panna Corona News
पन्ना जिले की उप जेल पवई में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ने उपजेल को आइसोलेट कर अन्य कैदियों से अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
![पन्ना: उप जेल पवई में एक कैदी पाया गया कोरोना संक्रमित Powai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8625860-896-8625860-1598869623442.jpg)
Powai
वहीं उसके संपर्क में आए कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण व सैंपल लेकर उन्हें भी अलग से क्वारंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि, कैदी कुछ दिन पूर्व ही उप जेल पवई में आया था. 27 अगस्त को इसकी कोरोना सैंपलिंग की गई थी और 30 तारीख को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.