मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: कालरा से दर्जनों लोग हुए बीमार, इलाज के लिए गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

पन्ना के कई गांवों में उल्टी दस्त का प्रकोप फैलने से दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में हरदुआ और खम्हरिया गांव के लिए डॉक्टरों की टीमों को रवाना किया.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:52 PM IST

उल्टी दस्त से एक की मौत 12 से ज्यादा बीमार

पन्ना। जिले के कई गांवों में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है, दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में मोहंद्रा और सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र की टीमों को हरदुआ और खम्हरिया गांव के लिए रवाना कर दिया. जिससे बीमारी पर काबू पाया जा सकें.

डॉक्टरों की टीम उल्टी- दस्त से पीड़ित लोगों के इलाज में जुट गई है. जिसमें से कुछ लोगों को गंभीर बीमार के बाद पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. प्रशासन गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप को देखते हुये लगातार प्राथमिक उपचार की व्यवस्था पर ध्यान दे रहा है. ताकि किसी भी प्रकार से समस्या से निपटा जा सके. इसके साथ ही गांव में दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

जिले के पवई के महाराजगंज गांव में बीते दिनों हैंड पंप का दूषित पानी पीने से सात साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details