पन्ना। एक गाय करीब 25 फीट गहरे सूखे कुएं में जा गिरी. मामला पन्ना के सिमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 20 का है. जैसी ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी वैसे ही गाय को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया.
25 फीट गहरे कुंए में गिरी गाय, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर - Rural kamal shivhare
पन्ना की सिमरिया ग्राम पंचायत में करीब 25 फीट गहरे सूखे कुएं में गाय गिर गई. गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है. पढ़िए पूरी खबर...
![25 फीट गहरे कुंए में गिरी गाय, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर Rescued a cow from a well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7269981-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
इस दौरान कुछ लोगों ने कुएं के नीचे उतरकर गाय को रस्सी से बांध दिया और कुएं के ऊपर मौजूद लोगों ने उसे खींचा. काफी मशक्कत के बाद गाय को लोग बाहर निकालने में सफल रहे.
ग्रामीण कमल शिवहरे ने बताया कि गाय को कुएं से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान गाय को कुछ चोटें भी आई हैं. उसका इलाज कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग रखते हुए कहा कि जिस कुएं में गाय गिरी है, उसे फौरन बंद कराया जाए, क्योंकि कुएं में पानी नहीं है और आए दिन जानवरों के गिर जाने का डर बना रहता है.